दीवाली 2011
कार्तिक मास की अमावस्या को दीवाली का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष दीवाली का यह त्यौहार 26 अक्तूबर 2011, बुधवार को मनाया जाएगा. दिवाली का त्यौहार पांच दिन तक मनाया जाता है. धन तेरस
दीवाली का आरंभ धन त्रयोदशी के शुभ दिन से हो जाता है. दिवाली से दो दिन पहले धन-तेरस का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन नए बर्तन खरीदने की परंपरा है. इस दिन स्वर्ण अथवा रजत आभूषण खरीदने का भी रिवाज है. संध्या समय में घर के मुख्य द्वार पर एक बडा़ दीया जलाया जाता है. इस दिवस को धनवंतरि जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. इस वर्ष धन तेरस, सोमवार, कार्तिक कृ्ष्ण पक्ष 24 अक्तूबर, 2011 को मनाया जाएगा.
छोटी दिवाली
बडी़ दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन को नरक चतुर्दशी अथवा नरका चौदस भी कहते हैं. इस दिन संध्या समय में पूजा की जाती है और अपनी - अपनी परंपरा के अनुसार दीये जलाए जाते हैं.
No comments:
Post a Comment